Connect with us

Dehradun

LIVE 04-May-2024 : BK Shivani : Jivan ki Chunautiyo Ka Samadhan | Dehradun 05.00pm

Published

on

Jivan ki Chunautiyo Ka Samadhan

04/05/24 | LIVE | Shivani Didi at Dehradun
..

How to Live a Beautiful Live

Happiness Unlimited by Bk Shivani

.

Rajyog ke chamatkar by BK Shivani
02/05/24 | LIVE | Shivani Didi at Haridwar


02/05/24 | LIVE | Shivani Didi At Roorkee

Dehradun

विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन-196 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया

Published

on

By

देहरादून -दादी प्रकाशमणि की याद में समर्पित विशाल रक्तदान अभियान!
देहरादून -23 अगस्त- ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के देहरादून स्थित सेवाकेन्द्र पर  23 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इस रक्तदान शिविर में ब्लड एकत्रित करने का कार्य IMA ब्लड बैंक, देहरादून द्वारा किया गया | इस  रक्तदान शिविर का उद्घाटन बहन सीमा डूंगरकोटी (सिविल जज-जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण,देहरादून),बी के मंजू दीदी (सबजोन-संचालिका,देहरादून),भ्राता हरीश रंसवाल(सदस्य-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,देहरादून ) बीके सुशील भाई की उपस्थिति में किया गया ।

इस अवसर पर बीके आरती दीदी (ऋषिकेश), बीके रमा दीदी (नाहन),बीके तारा दीदी (विकास नगर) सहित सभी ब्रह्माकुमारी बहनें भाई उपस्थित रहे। बहन सीमा जी  ने ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ने समाज सेवा के लिए बहुत ही अच्छे कार्य कर रही है।मंजू दीदी ने संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया।
इस रक्तदान शिविर में देहरादून के विशिष्ठ सदस्यों ने भी सहयोग किया ,जिसमें बहन अंजना गुप्ता (संयुक्त निदेशिका-महिला कल्याण विभाग, देहरादून ) रोहित रंजन कर्नल , कैंट बोर्ड, देहरादून  बहन रेखा गर्ग( पूर्व प्रेजीडेंट- रोटरी क्लब, ऋषिकेश),एम.के राणा सहित अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया |
इस शिविर में लगभग 400 भाई -बहनों ने नाम पंजीकृत करवाया और 196 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया | जिनको संस्था की तरफ से बी के मंजू दीदी और  बहन सीमा डूंगरकोटी के द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए।
ईश्वरीय सेवा में
बी के मन्जू
फोटो कैप्शन
Photo 1- देहरादून- रक्तदान शिविर में बहन सीमा डूंगरकोटी -सचिव एवं  जिला जज – विधिक सेवा प्राधिकरण- देहरादून , बीके मंजू दीदी, प्रतिभागी को रक्तदान सर्टिफिकेट देते हुए।
Photo -2 देहरादून -(Lto R)सेल्फी प्वाइंट पर ग्रुप फोटो में बीके सुशील भाई, बहन सीमा डूंगरकोटी (सचिव एवं जिला जज -विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून), बीके मंजू दीदी, भ्राता हरीश रंशवाल ( मेम्बर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून
Photo -3 देहरादून – रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए रक्तदान दाता।
Photo -4 देहरादून – रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हुए एनसीसी कैडेट्स।
Photo -5- देहरादून – रक्तदान के पश्चात  रोहित रंजन (लेफ्टिनेंट कर्नल) और उनकी बटालियन के सदस्य , बीके मंजू दीदी, बीके आरती दीदी
Photo -6- देहरादून – राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बहन सीमा डूंगरकोटी ( सचिव -जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून)
फोटो-7 देहरादून – सेल्फी प्वाइंट पर रक्तदान के पश्चात ग्रुप फोटो में एनसीसी कैडेट्स
Photo 8- देहरादून- रक्तदान शिविर में बहन सीमा डूंगरकोटी -सचिव एवं  जिला जज – विधिक सेवा प्राधिकरण- देहरादून , बीके मंजू दीदी, प्रतिभागी को रक्तदान सर्टिफिकेट देते हुए।
Continue Reading

Dehradun

Tied Rakhi to Governor, Speaker, Cabinet Ministers, MLA of Uttarakhand

Published

on

By

देहरादून -उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी ,उत्तराखण्ड विधान सभा की अध्यक्षा ऋतु भूषण खंडूरी जी,  कैबिनेट मिनिस्टर, विधायक व अन्य को राखी का आध्यात्मिक रहस्य समझाकर राखी  बांधने का  सेवा समाचार

उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी को मधुबन आने का विशेष निमंत्रण दिया ।

RG-1-देहरादून-उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी को राखी बांधते हुए मंजू दीदी साथ में मीना दीदी और अन्य
RG-2 देहरादून-उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी को राखी बांधने के पश्चात समूह चित्र में (L to R) बीके स्वाति, बीके अक्षिता, बीके नीलम, बीके  मीना, बीके मंजू लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी, उनकी धर्मपत्नी, बीके गुरचरण, बीके रजनी, बीके नंदिनी, बीके शिखा।
SR-3 देहरादून-उत्तराखंड  विधान सभा  की अध्यक्षा ऋतु भूषण खंडूरी जी को राखी बांधते हुए बी के मीना
CR-4-उत्तराखण्ड के माननीय कैबिनेट मंत्री, श्री सौरभ बहुगुणा जी को राखी बाँधते हुए बी.के मीना दीदी जी।
TM-5-देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर के 108 महंत कृष्णा गिरि महाराज जी को राखी बाँधते हुए ब्रह्मकुमारी मीना दीदी जी।
DR-6-उत्तराखण्ड के माननीय स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा मंत्री,डा० धन सिंह रावत जी को राखी बाँधते हुए बी.के मीना दीदी जी साथ में हैं बी.के गीता दीदी जी और अन्य।
PR-7 विधायक, प्रेमचंद अग्रवाल जी को राखी बाँधते हुए ब्रह्माकुमारी मीना दीदी जी।
GR-8-उत्तराखण्ड के माननीय राज्य कैबिनेट मंत्री,गणेश जोशी जी को राखी बाँधते हुए बी.के मीना दीदी जी
MR-9 देहरादून :-श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के अध्यक्ष सजदा गद्दीनशीन, श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज को राखी बाँधते हुए ब्रह्माकुमारी मीना दीदी जी।
CR-10-उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री,श्री हरीश रावत जी को राखी बाँधते हुए ब्रह्माकुमारी मीना दीदी जी।
MR-11-देहरादून के महापौर ,श्री सौरभ थपलियाल जी को राखी बाँधते  हुए ब्रह्मकुमारी मीना दीदी जी।
Continue Reading

Dehradun

आदरणीया प्रेम बहन जी की आठवीं पुण्य स्मृति दिवस पर विशेष कार्यक्रम

Published

on

By

प्रेम बहन जी के सद्गुणों को यादकर दी गई पुष्पांजलि
 देहरादून-ब्रह्माकुमारीज धर्म प्रभाग की अंतरराष्ट्रीय चेयरपर्सन रही राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेम  बहन का आंठवा स्मृति दिवस ‘मर्यादा दिवस’ के रूप में सुभाष नगर देहरादून में मनाया गया।राजयोगिनी प्रेम बहन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने व उनकी याद में मधुर गीत गायन से शुरू हुए समारोह में मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारीज (R.E.R.F) के  युवा प्रभाग की चेयरपर्सन राजयोगिनी बीके चन्द्रिका दीदी ने कहा कि जीवन मूल्य केवल मनुष्य योनि में ही प्राप्त किए जा सकते है।उन्हें अपने सारगर्भित उदबोधन में कहा कि प्रेम बहन को उनके परिजनों द्वारा उनके जीवन को बचाने के लिए परमात्मा शिव को सौंप दिया था,उन्ही की बदौलत वे अपना 75 वर्ष तक का जीवन पूर्ण कर पाई।उन्होंने कहा कि हर कोई कर्म की कलम से अपना भाग्य लिखता है।नरक को स्वर्ग बनाने के लिए भगवान को  धरा पर आना पड़ता है।युग परिवर्तन के माध्यम से ही हम इस विश्व नाटक में अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे है।जिसमे हमे हीरो की भूमिका निभानी है।लेकिन यह तभी संभव है जब तन,मन,धन,जन्म व जीवन सकारात्मक व सार्थक हो,व्यर्थ से कभी हम सफल नहीं हो सकते।हमे वर्तमान में जीना सीखना चाहिए, जिसके लिए भगवान को अपने साथ रखना होगा।साथ ही स्वस्थ तन,मन की समर्थ दिनचर्या व विनाशी-अविनाशी धन की गति जानते हुए हम मूल्य आधारित आध्यात्मिक जीवन जियेंगे तो प्रेम बहन जैसा जीवन जिया जा सकता है।

उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री स्तर श्यामवीर सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि शक्ति स्वरूपा ब्रह्माकुमारीज बहनों की प्रेरणा से जीवन बदल जाता है।उन्होंने कहा कि जीवन जीने की कला वास्तव में ब्रह्माकुमारीज बहनो और भाईयो के सम्पर्क में आकर सीखी जा सकती है।उन्होंने मन के संतुलन को जीवन का संतुलन बताया व प्रेरक कथा के माध्यम से सुसंस्कारों पर जोर दिया।उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्था को देश और समाज की हितरक्षक बताया।उन्होंने अपने जीवन से जुड़े रौचक सार्थक संस्मरण भी सुनाये और दिनचर्या बनाने को सुखद जीवन का आधार बताया।उन्होंने नारी सम्मान की भी पैरवी की।उन्होंने भारत को देवी देवताओं का देश व उत्तराखंड की देवभूमि के रूप में विशेषता गिनाई।
महामंडलेश्वर सतगुरु आदियोगी पुरी जी महाराज ने कहा कि हम सब अपने भाग्य की बदौलत यहां आए है।उन्होंने परमात्मा की इंसान को खूबसूरत कृति बताते हुए दुख सुख के भाव के कारणों को भी अभिव्यक्त किया।स्वामी जी अपने आशीर्वचन में कहा कि लगता है आज नेतृत्व कही खो गया है।जिसे अध्यात्म के रास्ते से ही पुनः प्राप्त किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज हमें सृष्टि के मूल का बोध करा रही है।उन्होंने प्रेम बहन जी के सद्गुणों को भी याद किया।
कार्यक्रम में देहरादून सबजोनल इंचार्ज बीके मंजू दीदी,हरिद्वार सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीना दीदी,रुड़की सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता दीदी,बीके तारा दीदी,बीके सोनिया बहन,बीके शीलू दीदी,रुड़की से श्रीगोपाल नारसन, अमरेश त्यागी,बीके आरती दीदी समेत बड़ी संख्या में भाई बहनों ने भाग लिया।कुशल संचालन बीके सुशील भाई द्वारा किया गया।
Continue Reading

Brahma kumaris Dehradun