Connect with us

Dehradun

Dehradun UK- Media Seminar & Felicitation Ceremony

Published

on

मीडिया की नैतिकता, जवाबदेही और स्व-मूल्यांकन’ विषय पर देहरादून में हुई ब्रह्माकुमारीज की मीडिया सेमिनार
देहरादून- ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र सुभाष नगर देहरादून में मीडिया सेमिनार एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जिसमे  ‘मीडिया की नैतिकता, जवाबदेही और स्व-मूल्यांकन’ विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।सेमिनार में मुख्य अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि जो ब्रह्माकुमारीज संस्था दुनिया के 140 देशों में 9000 सेवा केंद्रों के रूप में संचालित है,उससे बड़ा मीडिया दुनिया मे कोई दूसरा नही हो सकता।उन्होंने कहा कि हमे आशावादी एवं जागरूक होकर मीडिया को सकारात्मक बनाना है,साथ ही उन्होंने हिमालय बचाने की भी बात कही,उन्होंने कहा कि हिमालय बचेगा तभी जल बचेगा और तभी हम बचेंगे। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्था से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में आगे आने की भी अपील की। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज को विश्व मे शांति व सदभाव की अंतरराष्ट्रीय संस्था बताते हुए कहा कि माना कि पत्रकारिता आज बदलाव के दौर से गुजर रही है,जिसे सकारात्मक रास्ते पर लाने की आवश्यकता है।
उत्तराखंड के सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि वे इस बाद से सहमत नही है कि पत्रकार भी एक आम इंसान होता है,बल्कि वह खास है,चूंकि वह एक पत्रकार है,जो तीनों संवैधानिक संस्थाओं पर नजर रखता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सबसे अधिक सूचना अधिकारों का प्रयोग करना चाहिए,लेकिन जो इसका उपयोग कर रहे है ,वे निजी स्वार्थ में लिप्त है,सही मायनों में राज्य में एक प्रतिशत भी सूचना का अधिकार का उपयोग नही हो पा रहा है,जो चिंता का विषय है।माउंट आबू से आए
ब्रह्माकुमारीज मिडिया विंग के राष्ट्रीय संयोजक बीके डॉ  शांतनु भाई जी  ने कहा कि मीडिया में नैतिकता होगी तभी वही सही जवाबदेही कर सकता है और स्व-मूल्यांकन भी तभी हो सकता है।उन्होंने  ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा मूल्यपरक पत्रकारिता को लेकर चलाये जा रहे अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मीडिया जो नारद से लेकर महाभारत के संजय से होती हुई आज के दौर तक पहुंची में ,को समय के साथ स्वयं को बचाने के लिए सुधार के रास्ते पर चलना होगा। उन्होंने आकाशवाणी को ईश्वरीयवाणी,दूरदर्शन को दिव्य दर्शन बताते हुए पत्रकारिता सम्बंधित कुछ टिप्स दी,वही उन्हें माउंट आबू आने का निमंत्रण भी दिया।
विशिष्ट अतिथि विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के प्रति कुलपति डॉ श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि पत्रकार को सदा जागरूक व सकारात्मक रहकर ऐसी खबर परोसनीचाहिए जो देश व समाज के हित मे हो,उन्होंने  समाज मे शांति व सदभाव के लिए पत्रकारों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया । उन्होंने पत्रकारों से ब्रह्माकुमारीज से सीख लेकर पांचों विकारों से मुक्त हो दिन की शुरुआत परमात्मा की याद से करके वही भोजन करना चाहिए जिसका भोग हम परमात्मा को लगा सकते हो।
प्रोफेसर देवेंद्र भसीन ने अपने अध्यापन के अनुभव साझा किए और माना कि पत्रकार को व्यवसायिक के बजाए सेवा भाव से कार्य करना चाहिए।उन्होंने आजादी से पहले और आजादी के बाद की पत्रकारिता की तुलनात्मक समीक्षा कर पत्रकारिता के विद्यार्थियों को मिशनरी पत्रकारिता के प्रति प्रेरित किया।
आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी अनिल भारती ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज जैसी संस्थाओं द्वारा मीडिया को सकारात्मक रखने की दिशा में पहल कर पत्रकारिता को नकारात्मकता से बाहर निकालने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि आकाशवाणी पहले भी विश्वसनीय थी,आज भी है।उन्होंने पत्रकारों के राष्ट्र के प्रति योगदान पर चर्चा की।
संस्था की सबजोन प्रभारी राजयोगिनी मंजू दीदी ने पत्रकारों को आध्यात्म से जुड़ने के लिए प्रेरित किया व शुभकामनाएं दी। माउंट आबू से आई वैशाली बहन ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था का विज्ञापन मुक्त मीडिया जिस तरह से देश दुनिया मे शांति,सदभाव व चरित्र निर्माण की अलख जगा रहा है,वह अनुकरणीय है।उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से मीडिया के महत्व को सिद्ध किया।वही उन्होंने ब्रह्माकुमारीज के प्रति फैली भ्रांतियों को लेकर भी उनका स्पष्टीकरण दिया।
राजयोगी बीके सुशील भाई के कुशल संचालन में सभी अतिथियों का शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।वही पत्रकारों का भी अभिनन्दन किया गया। ब्रह्माकुमारीज की हरिद्वार सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीना दीदी ने जहां राजयोग का अभ्यास कराया. इस अवसर पर सूचना विभाग के उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव, देवभूमि पत्रकार यूनियन के महामंत्री डॉ वीरेंद्र दत्त शर्मा ,बीके गीता,बीके तारा,बीके सोनिया आदि मौजूद रहे।

Dehradun

Tied Rakhi To Uttarakhand Chief Minister, Speaker, MP, Cabinet Ministers, MLA, DM, Saints

Published

on

By

देहरादून -उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री भ्राता पुष्कर सिंह धामी जी, उत्तराखण्ड विधान सभा की अध्यक्षा ऋतु भूषण खंडूरी जी, सांसद , 8 कैबिनेट मिनिस्टर,  MP, विधायक व अन्य को राखी का आध्यात्मिक रहस्य समझाकर राखी  बांधने का  सेवा समाचार
फोटो कैप्शन –
CM-1-उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री भ्राता पुष्कर सिंह धामी जी को राखी बांधने के पश्चात ईश्वरीय सौगात प्रदान करते हुए बी के मीना, बी के शालू, बी के शैफाली, बी के दीपशिखा, बी के मीनू , बी के पूनम एवं बी के सुशील
CM-2 उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री भ्राता पुष्कर सिंह धामी जी को राखी बांधते हुए बी के मीना
3- विधान सभा  की अध्यक्षा ऋतु भूषण खंडूरी जी को राखी बांधते हुए बी के शालू
4-राजमाता विजय लक्ष्मी शाह जी (सांसद -टिहरी लोक सभा )को राखी बांधते हुए बी के मीना
5-भ्राता धन सिंह रावत जी ( कैबिनेट मन्त्री ,उत्तराखण्ड ) को राखी बांधते हुए बी के मीना
6- भ्राता सौरव बहुगुणा जी  ( कैबिनेट मन्त्री ,उत्तराखण्ड ) को राखी बांधते हुए बी के मीना
7-भ्राता प्रेम चन्द अग्रवाल जी  ( कैबिनेट मन्त्री ,उत्तराखण्ड ) को राखी बांधते हुए बी के मीना
8- बहन रेखा आर्य जी  ( कैबिनेट मन्त्री ,उत्तराखण्ड ) को राखी बांधने के पश्चात पुष्प गुछ भेट करते हुए बी के मीना, बी के सुशील, बी के शालू
9-बहन रेखा आर्य जी  ( कैबिनेट मन्त्री ,उत्तराखण्ड ) को राखी बांधते हुए बी के मीना
10- भ्राता गणेश जोशी जी  कैबिनेट मन्त्री ,उत्तराखण्ड ) को राखी बांधने के पश्चात ज्ञानामृत पत्रिका भेट करते हुए बी के मीना, बी के शालू
11 -महंत कृष्णा गिरी जी महाराज ( अध्यक्ष -श्री टपकेश्वर महादेव मन्दिर) को राखी बांधते हुए बी के मीना
12- स्वामी विपिन जोशी जी ( अध्यक्ष -श्री वैष्णव गुफा मन्दिर) को राखी बांधते हुए बी के मीना
13- बहन सविता कपूर जी ( विधयाक -देहरादून केंट ) को राखी बांधते हुए बी के मीना
14- भ्राता विनोद चमोली जी ( विधयाक -देहरादून धर्मपुर) को राखी बांधते हुए बी के मीना
Continue Reading

Dehradun

प्रेम बहन जी के 7वें स्मृति दिवस को मर्यादा दिवस के रूप में मनाया

Published

on

By

देहरादून–14 जुलाई 2024,प्रेम बहन जी के 7वें स्मृति दिवस को  मर्यादा दिवस के रूप में मनाया गया | हिन्दू रक्षा सेना सनातन धर्म महासंघ के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने ब्रह्माकुमारीज के ओम शांति अभिवादन शब्द को सुखद बताया और ओम ध्वनि को लेकर चर्चा की।उन्होंने कहा कि दुनिया के लोग जब यह पूछते है कि भगवान  भारत में ही क्यो आते है,तब उन्हें हम गर्व से कहते है कि भारत ही दुनिया मे केवल एक पवित्र धरा है। ब्रह्माकुमारीज की ज्वाइंट चीफ ने राजयोगिनी प्रेमलता बहन के चित्र को  निहारते हुए उनके रूहानी स्वरूप को अनुपम बताया।  राजयोगिनी बीके प्रेम लता बहन की 7वीं पुण्यतिथि पर उनके मर्यादित जीवन को प्रेरणा प्रद बताया गया।उन्होंने प्रेम बहन के अनुशासन व साधु संतों की सेवा कार्य का भी उल्लेख किया।
वही राजयोगिनी प्रेमलता बहन की याद में देहरादून के सुभाष नगर सेवा केंद्र पर आयोजित मर्यादा दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ कल्पना सैनी (राज्यसभा सांसद, उत्तराखंड) ने कहा कि हमे अपनी पांचों इंद्रियों पर नियंत्रण रखना चाहिए ,तभी हम अपनी महत्वाकांक्षा को कम कर सकते है।उन्होंने मर्यादित जीवन को श्रेष्ठ बताया व ब्रह्माकुमारीज संस्था की ईश्वरीय सेवाओं की सराहना की।उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था को देश व समाज के लिए प्रेरक बताया जो दुनिया को चरित्र निर्माण का संदेश दे रही है।
राजयोगी ब्रह्माकुमार सुशील भाई के संचालन में ब्रह्माकुमारीज हरिद्वार केंद्र इंचार्ज बीके मीना दीदी ने प्रेमलता बहन  के साथ बिताए 40 वर्षो को याद करते हुए उन्हें मर्यादा व आदर्श की मिसाल बताया।बीके मंजू ने आत्मा व परमात्मा को रेखांकित करते हुए राजयोगिनी प्रेमलता बहन के मर्यादित जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। उन्होंने राजयोगिनी प्रेमलता बहन को भावुक मन से याद करते हुए उनके सद्गुणों की तारीफ की,जबकि बीके सोनिया ने उनपर एक लाजवाब कविता सुनाई। बीके सुशील भाई ने प्रेमलता बहन को संतो की आदर्श बताया व उनके द्वारा की गई ईश्वरीय सेवाओं को याद किया। इस अवसर पर बीके तारा,बीके गीता,बीके सोनिया, बीके आरती ,रुड़की से श्रीगोपाल नारसन आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में सांसद डॉ कल्पना सैनी,स्वामी प्रबोधानंद व श्रीगोपाल नारसन को राजयोगिनी सुदेश दीदी ने शाल ओढ़ाकर व ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया। 
 
ब्रह्माकुमारीज सब जोन देहरादून के विभिन्न केंद्रों से आए 25 वर्ष पवित्रता के रूप पूरे कर चुके संस्था से जुड़े भाई बहनों का सम्मान किया गया।
Continue Reading

Dehradun

“आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज” विषय पर पब्लिक प्रोग्राम – बी०के० सुदेश दीदी जी, संयुक्त मुख्य प्रशासिका ने किया संबोधित

Published

on

By

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, ऋषिकेश, द्वारा एक कार्यक्रम
दिनांक 13 जुलाई“आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज”  को ऋषिकेश सेंटर में आयोजित किया गया। राजयोगिनी, बाल ब्रह्मचारिणी बी०के० सुदेश दीदी जी (संयुक्त मुख्य प्रशासिका, माउंट आबू) के शुभ आशीर्वचन एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का  शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी (पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद हरिद्वार) एवं डॉ हरिओम प्रसाद (असिस्टेंट गवर्नर रोटरी जोन 21) ने शिरकत की ।

राजयोगिनी सुदेश दीदी जी ने बताया  आज हर व्यक्ति तन की तंदुरुस्ती, मां की शांति, एवं परिवार में हार्मनी चाहता है, परंतु अपनी बुद्धि हीनता के कारण पापाचार, भ्रष्टाचार व हिंसा में लिप्त है, हिंसा सिर्फ हथियार से नहीं बल्कि जुबान से भी होती है। आज मनुष्य बुरा कार्य अपने संस्कार अनुरूप स्वत: ही कर रहा है। आज वह भक्ति करते अपने शरीर को कष्ट भी दे रहा है लेकिन फिर भी आंतरिक ताकत से वंचित है क्योंकि आत्मा कमजोर हो गई है वास्तव में हमें समझना पड़ेगा कि मैं एक शरीर नहीं आत्मा हूं, हर आत्मा को शरीर छोड़ने से पहले अपने पुण्य कर्मो का खाता स्वत: ही जमा करना होता है। आत्मा वह शक्ति है जो शरीर के माध्यम से कार्य कराती है, सत्यता में ही आनंद है, सुंदरता है।   उन्होंने कहा मेरे मीठे-मीठे भाई बहनों आप अपने मन को मंदिर सामान बनाओ और दैवी गुण धारण करो, तो घर भी और समाज भी मंदिर सामान स्वच्छ व सुंदर बन जाएगा।
माननीय पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद, माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने बताया कि वे कई बार इस संस्था के  कार्यक्रमो में  विभिन्न स्थानों पर उपस्थित हुए हैं एवं संस्था के हेड ऑफिस माउंट आबू भी पांच दिवसीय शिविर में होकर आये है, सुख, शांति, सुरक्षा हेतु यह संस्था वर्षों से कार्य कर रही है क्योंकि बिना स्वच्छता और सुरक्षा के स्वस्थ समाज की कल्पना संभव है। ज्ञान व योग में  ब्रह्माकुमारी संस्था जो कार्य कर रही है उसमे  हम भी इसके सहभागी हैं।
डॉ हरिओम प्रसाद जीअसिस्टेंट गवर्नर रोटरी जोन 21 ने कहा कि जब भी मैं यहां आता हूं एक नई उमंग से भर जाता हूं इस आध्यात्मिक केंद्र की विशेषता है कि एक ही शिक्षा पूरे विश्व में सभी को एक साथ पढ़ाई जाती है यहां से प्राप्त किया हुआ  आध्यात्मिक ज्ञान, योग व साधना से हमारे जीवन में परिवर्तन लाते हैं व हमें जीवन में प्रेरणा देते है। ऋषिकेश सेंटर की  संचालिका बी०के० आरती दीदी जी ने मंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत जी एवं डॉ हरिप्रसाद जी का पुष्पगुच्छ से  स्वागत किया एवं पधारने के लिए के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद  किया।
इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे जिनमे मुख्यतः किशन कुमार सिंघल (पूर्व राज्य मंत्री) अजय गुप्ता  (महासचिव अग्रसेन परिवार)  दिनेश कोठारी जी (अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद) राजकुमार पुडीर जी (पूर्व प्रधान जॉली ग्रांट)  दिनेश रावत(सामाजिक कार्यकर्ता) सुरेंद्र मोगा जी (पूर्व राज्य मंत्री) शंभू पासवान (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका मुनी की रेती)रविंद्र राणा जी (जिला अध्यक्ष भाजपा देहरादून) प्रतीक कालिया (जिला उपाध्यक्ष भा जा पा)  तनु तेवतिया, विजय बडोनी, राधा रमोला, विपिन पंत, कविता शाह, माधवी गुप्ता (अध्यक्ष महिला मोर्चा) आदि का नाम शामिल है.
माननीय मंत्री जी के स्वागत में  बच्चों ने स्वागत गीत एवं बड़े सुंदर गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया  अतिथियों का मन मोह लिया।  मंच का कुशल संचालन बीके सुशील भाई (सब जोन देहरादून केंद्र के प्रशासनिक सेवाओं के इंचार्ज) ने कुशलता पूर्वक किया तथा मीडिया से आए पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद किया।
Continue Reading

Brahma kumaris Dehradun