Connect with us

news

BK Class by BK Shivani, Dehradun 10-05-017

Published

on

Dehradun

ब्रह्माकुमारीज देहरादून द्वारा आमंत्रित ज्योतिष विद्वानों का राजयोग शिविर आबू रोड मानसरोवर में सम्पन्न !

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय पर ज्योतिष विद्वानों ने दिखाए अध्यात्म के चमत्कार !
सम्पूर्ण भारत से पधारे 300 से अधिक ज्योतिष विद्वान जिनमें  हस्तरेखा ,अंगूठा ,जन्मपत्री, मस्तिष्क रेखा,नम्बर ज्योतिष गणित,कॉस्मिक हीलिंग ,फलित ज्योतिष आदि विधाओं के विशेषज्ञ !
मानसरोवर- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मानसरोवर, माउंट आबू परिसर में 5 दिवसीय अकल्ट परिवार मिलन राजयोग शिविर आयोजित किया गया।जिसके स्वागत सत्र में संस्था महासचिव राजयोगी बीके करुणा भाई ने कहा कि ज्योतिष विद्वानों का परमात्मा के घर आना इस बात का सुखद संकेत है कि दुनिया बदलने वाली है।उन्होंने व  राजयोगिनी डॉ सविता दीदी ने देशभर से आए ज्योतिष विद्वानों व विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियों का स्वागत भी किया। करुणा भाई ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज भगवान का घर है और सभी ज्योतिष विद्वान भगवान के मेहमान बनकर यहां आए है।
बीके बिंदु दीदी ने ब्रह्माकुमारीज संस्था का परिचय कराया |
मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि ,हरि के द्वार हरिद्वार व विश्वकर्मा की नगरी रुड़की से यहां आकर लगता है कि वास्तव में माउंट आबू में ब्रह्माकुमारीज ही परमात्मा का वह असली घर है जहां आकर परमात्मा की अनुभूति होती है।
उत्तराखंड में संस्कृत शिक्षा निदेशक रहे संस्कृत भारती के अध्यक्ष डॉ आनन्द भारद्वाज ने अपने सम्बोधन में राजयोग की विधि एवं उसके लाभ को विद्वतापूर्ण शब्दो मे परिभाषित किया।उन्होंने हिंदी,अंग्रेजी व संस्कृत तीनो भाषाओं में राजयोग की महिमा की।
ज्योतिष गुरु गोपाल राजू ने गुह्य विज्ञान की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्योतिष व्यवसाय का विषय ने बल्कि सेवा भाव का विषय है,जिसका उपयोग देश और समाज के कल्याण के लिए होना चाहिए।आध्यात्मिक चिंतक अर्जुन राम ने अकल्ट परिवार मिलन के कार्यक्रम को राजयोग शिविर के रूप में ब्रह्माकुमारीज द्वारा कराए जाने का स्वागत किया ,जबकि विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उपकुलपति डॉ श्रीगोपाल नारसन ने राजयोग अभ्यास से हुए जीवन मे लाभ से जुड़े संस्मरण सुनाए और कहा कि ब्रह्माकुमारीज न सिर्फ देश दुनिया मे ईश्वरीय वाणी के माध्यम से हिंदी की सेवा कर रही है बल्कि इंसान को देवता बनाने का विश्व व्यापी प्रशिक्षण दे रही है।
राजयोगी बीके सुशील भाई के संचालन में बीके मीना दीदी ने राजयोग का अभ्यास कराया ।इस अवसर पर मधुरवाणी ग्रुप द्वारा स्वागत गीत व बालिका खुशी द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में बीके गीता ,बीके तारा,बीके आरती,पूर्व राज्य मंत्री मेलाराम प्रजापति, स्वतंत्रता सेनानी परिवार से श्रीपाल वत्स व नवीन शरण निश्चल, सरदार पटेल विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेठपाल परमार,बार एसोसिएशन रुड़की के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र सिंह वर्मा व विपुल कुमार, पूर्व एसएसपी डाक विभाग अरविंद भारद्वाज, कृष्ण दत्त धीमान,केपी चंदेल,सुनील कुमार ,मनोज त्यागी ,लक्ष्मण सिंह,वर्षा ठाकुर,पूर्व प्रधानाचार्य अशोक शर्मा आर्य आदि मौजूद रहे।पांच दिनों तक चले  इस राजयोग शिविर में हस्तरेखा ,अंगूठा ,जन्मपत्री, मस्तिष्क रेखा,नम्बर ज्योतिष गणित,कॉस्मिक हीलिंग ,फलित ज्योतिष आदि विधाओं के विशेषज्ञ करीब 300 की संख्या में मौजूद रहे।भविष्य वक्ता अजय  भांबी ने माना कि निकट भविष्य में देश दुनिया मे परिवर्तन निश्चित है।इस अवसर पर राजयोगी मोहन सिंघल,बीके गीता दीदी,बीके मीना दीदी आदि ब्रह्माकुमारीज से जुड़े भाई बहनों ने राजयोग ,जीवन प्रबंधन, सकारात्मक जीवन आदि विषयों पर चर्चा की।राजयोगी जगदीश भाई ने ज्योतिष विद्वानों के राजयोग शिविर को एक अनूठा आध्यात्मिक उत्सव बताया तो ब्रह्माकुमारीज पीआरओ बीके कोमल भाई ने कहा कि परमात्मा के घर मे हमे वही गुण धारण करने चाहिए जो परमात्मा में हम देखते है।अकल्ट परिवार की ओर से जगदीश भाई,कोमल भाई व देहरादून से पहुंचे सुशील भाई का सम्मान भी शाल ओढ़ाकर किया गया।वही ब्रह्माकुमारीज परिसरों का दौरा भी किया।
Continue Reading

Dehradun

उत्तराखण्ड रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से सस्नेह मुलाकात

Published

on

By

देहरादून राष्ट्रपति निकेतन – उत्तराखण्ड रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से सस्नेह मुलाकात! 

उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष (25वीं वर्षगांठ) के उपलक्ष्य में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का उत्तराखण्ड शुभागमन हुआ, उन्होंने उत्तराखण्ड  के लिए कहा किप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और जन-आंदोलन की प्रेरणादायी यात्रा का एक गौरवशाली उत्सव है। 25 वर्षों में राज्य ने शिक्षा, पर्यटन, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है।  रजत जयंती वर्ष न केवल उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि आने वाले समय के लिए नई ऊर्जा, संकल्प और विकास के मार्ग पर सामूहिक अग्रसर होने का प्रेरक अवसर भी है।

 

Continue Reading

Dehradun

Tied Rakhi to Governor, Speaker, Cabinet Ministers, MLA of Uttarakhand

Published

on

By

देहरादून -उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी ,उत्तराखण्ड विधान सभा की अध्यक्षा ऋतु भूषण खंडूरी जी,  कैबिनेट मिनिस्टर, विधायक व अन्य को राखी का आध्यात्मिक रहस्य समझाकर राखी  बांधने का  सेवा समाचार

उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी को मधुबन आने का विशेष निमंत्रण दिया ।

RG-1-देहरादून-उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी को राखी बांधते हुए मंजू दीदी साथ में मीना दीदी और अन्य
RG-2 देहरादून-उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी को राखी बांधने के पश्चात समूह चित्र में (L to R) बीके स्वाति, बीके अक्षिता, बीके नीलम, बीके  मीना, बीके मंजू लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी, उनकी धर्मपत्नी, बीके गुरचरण, बीके रजनी, बीके नंदिनी, बीके शिखा।
SR-3 देहरादून-उत्तराखंड  विधान सभा  की अध्यक्षा ऋतु भूषण खंडूरी जी को राखी बांधते हुए बी के मीना
CR-4-उत्तराखण्ड के माननीय कैबिनेट मंत्री, श्री सौरभ बहुगुणा जी को राखी बाँधते हुए बी.के मीना दीदी जी।
TM-5-देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर के 108 महंत कृष्णा गिरि महाराज जी को राखी बाँधते हुए ब्रह्मकुमारी मीना दीदी जी।
DR-6-उत्तराखण्ड के माननीय स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा मंत्री,डा० धन सिंह रावत जी को राखी बाँधते हुए बी.के मीना दीदी जी साथ में हैं बी.के गीता दीदी जी और अन्य।
PR-7 विधायक, प्रेमचंद अग्रवाल जी को राखी बाँधते हुए ब्रह्माकुमारी मीना दीदी जी।
GR-8-उत्तराखण्ड के माननीय राज्य कैबिनेट मंत्री,गणेश जोशी जी को राखी बाँधते हुए बी.के मीना दीदी जी
MR-9 देहरादून :-श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के अध्यक्ष सजदा गद्दीनशीन, श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज को राखी बाँधते हुए ब्रह्माकुमारी मीना दीदी जी।
CR-10-उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री,श्री हरीश रावत जी को राखी बाँधते हुए ब्रह्माकुमारी मीना दीदी जी।
MR-11-देहरादून के महापौर ,श्री सौरभ थपलियाल जी को राखी बाँधते  हुए ब्रह्मकुमारी मीना दीदी जी।
Continue Reading

Brahma kumaris Dehradun