news
RISHIKESH : REKSHA BHANDHAN PROGRAMME
Dehradun
Tied Rakhi to Governor, Speaker, Cabinet Ministers, MLA of Uttarakhand
देहरादून -उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी ,उत्तराखण्ड विधान सभा की अध्यक्षा ऋतु भूषण खंडूरी जी, कैबिनेट मिनिस्टर, विधायक व अन्य को राखी का आध्यात्मिक रहस्य समझाकर राखी बांधने का सेवा समाचार
उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी को मधुबन आने का विशेष निमंत्रण दिया ।
RG-1-देहरादून-उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी को राखी बांधते हुए मंजू दीदी साथ में मीना दीदी और अन्य
RG-2 देहरादून-उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी को राखी बांधने के पश्चात समूह चित्र में (L to R) बीके स्वाति, बीके अक्षिता, बीके नीलम, बीके मीना, बीके मंजू लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी, उनकी धर्मपत्नी, बीके गुरचरण, बीके रजनी, बीके नंदिनी, बीके शिखा।
SR-3 देहरादून-उत्तराखंड विधान सभा की अध्यक्षा ऋतु भूषण खंडूरी जी को राखी बांधते हुए बी के मीना
CR-4-उत्तराखण्ड के माननीय कैबिनेट मंत्री, श्री सौरभ बहुगुणा जी को राखी बाँधते हुए बी.के मीना दीदी जी।
TM-5-देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर के 108 महंत कृष्णा गिरि महाराज जी को राखी बाँधते हुए ब्रह्मकुमारी मीना दीदी जी।
DR-6-उत्तराखण्ड के माननीय स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा मंत्री,डा० धन सिंह रावत जी को राखी बाँधते हुए बी.के मीना दीदी जी साथ में हैं बी.के गीता दीदी जी और अन्य।
PR-7 विधायक, प्रेमचंद अग्रवाल जी को राखी बाँधते हुए ब्रह्माकुमारी मीना दीदी जी।
GR-8-उत्तराखण्ड के माननीय राज्य कैबिनेट मंत्री,गणेश जोशी जी को राखी बाँधते हुए बी.के मीना दीदी जी
MR-9 देहरादून :-श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के अध्यक्ष सजदा गद्दीनशीन, श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज को राखी बाँधते हुए ब्रह्माकुमारी मीना दीदी जी।
CR-10-उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री,श्री हरीश रावत जी को राखी बाँधते हुए ब्रह्माकुमारी मीना दीदी जी।
MR-11-देहरादून के महापौर ,श्री सौरभ थपलियाल जी को राखी बाँधते हुए ब्रह्मकुमारी मीना दीदी जी।
Dehradun
आदरणीया प्रेम बहन जी की आठवीं पुण्य स्मृति दिवस पर विशेष कार्यक्रम
प्रेम बहन जी के सद्गुणों को यादकर दी गई पुष्पांजलि
देहरादून-ब्रह्माकुमारीज धर्म प्रभाग की अंतरराष्ट्रीय चेयरपर्सन रही राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेम बहन का आंठवा स्मृति दिवस ‘मर्यादा दिवस’ के रूप में सुभाष नगर देहरादून में मनाया गया।राजयोगिनी प्रेम बहन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने व उनकी याद में मधुर गीत गायन से शुरू हुए समारोह में मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारीज (R.E.R.F) के युवा प्रभाग की चेयरपर्सन राजयोगिनी बीके चन्द्रिका दीदी ने कहा कि जीवन मूल्य केवल मनुष्य योनि में ही प्राप्त किए जा सकते है।उन्हें अपने सारगर्भित उदबोधन में कहा कि प्रेम बहन को उनके परिजनों द्वारा उनके जीवन को बचाने के लिए परमात्मा शिव को सौंप दिया था,उन्ही की बदौलत वे अपना 75 वर्ष तक का जीवन पूर्ण कर पाई।उन्होंने कहा कि हर कोई कर्म की कलम से अपना भाग्य लिखता है।नरक को स्वर्ग बनाने के लिए भगवान को धरा पर आना पड़ता है।युग परिवर्तन के माध्यम से ही हम इस विश्व नाटक में अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे है।जिसमे हमे हीरो की भूमिका निभानी है।लेकिन यह तभी संभव है जब तन,मन,धन,जन्म व जीवन सकारात्मक व सार्थक हो,व्यर्थ से कभी हम सफल नहीं हो सकते।हमे वर्तमान में जीना सीखना चाहिए, जिसके लिए भगवान को अपने साथ रखना होगा।साथ ही स्वस्थ तन,मन की समर्थ दिनचर्या व विनाशी-अविनाशी धन की गति जानते हुए हम मूल्य आधारित आध्यात्मिक जीवन जियेंगे तो प्रेम बहन जैसा जीवन जिया जा सकता है।
उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री स्तर श्यामवीर सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि शक्ति स्वरूपा ब्रह्माकुमारीज बहनों की प्रेरणा से जीवन बदल जाता है।उन्होंने कहा कि जीवन जीने की कला वास्तव में ब्रह्माकुमारीज बहनो और भाईयो के सम्पर्क में आकर सीखी जा सकती है।उन्होंने मन के संतुलन को जीवन का संतुलन बताया व प्रेरक कथा के माध्यम से सुसंस्कारों पर जोर दिया।उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्था को देश और समाज की हितरक्षक बताया।उन्होंने अपने जीवन से जुड़े रौचक सार्थक संस्मरण भी सुनाये और दिनचर्या बनाने को सुखद जीवन का आधार बताया।उन्होंने नारी सम्मान की भी पैरवी की।उन्होंने भारत को देवी देवताओं का देश व उत्तराखंड की देवभूमि के रूप में विशेषता गिनाई।
महामंडलेश्वर सतगुरु आदियोगी पुरी जी महाराज ने कहा कि हम सब अपने भाग्य की बदौलत यहां आए है।उन्होंने परमात्मा की इंसान को खूबसूरत कृति बताते हुए दुख सुख के भाव के कारणों को भी अभिव्यक्त किया।स्वामी जी अपने आशीर्वचन में कहा कि लगता है आज नेतृत्व कही खो गया है।जिसे अध्यात्म के रास्ते से ही पुनः प्राप्त किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज हमें सृष्टि के मूल का बोध करा रही है।उन्होंने प्रेम बहन जी के सद्गुणों को भी याद किया।
कार्यक्रम में देहरादून सबजोनल इंचार्ज बीके मंजू दीदी,हरिद्वार सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीना दीदी,रुड़की सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता दीदी,बीके तारा दीदी,बीके सोनिया बहन,बीके शीलू दीदी,रुड़की से श्रीगोपाल नारसन, अमरेश त्यागी,बीके आरती दीदी समेत बड़ी संख्या में भाई बहनों ने भाग लिया।कुशल संचालन बीके सुशील भाई द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में देहरादून सबजोनल इंचार्ज बीके मंजू दीदी,हरिद्वार सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीना दीदी,रुड़की सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता दीदी,बीके तारा दीदी,बीके सोनिया बहन,बीके शीलू दीदी,रुड़की से श्रीगोपाल नारसन, अमरेश त्यागी,बीके आरती दीदी समेत बड़ी संख्या में भाई बहनों ने भाग लिया।कुशल संचालन बीके सुशील भाई द्वारा किया गया।
Dehradun
प्रेम बहन जी के 7वें स्मृति दिवस को मर्यादा दिवस के रूप में मनाया
देहरादून–14 जुलाई 2024,प्रेम बहन जी के 7वें स्मृति दिवस को मर्यादा दिवस के रूप में मनाया गया | हिन्दू रक्षा सेना सनातन धर्म महासंघ के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने ब्रह्माकुमारीज के ओम शांति अभिवादन शब्द को सुखद बताया और ओम ध्वनि को लेकर चर्चा की।उन्होंने कहा कि दुनिया के लोग जब यह पूछते है कि भगवान भारत में ही क्यो आते है,तब उन्हें हम गर्व से कहते है कि भारत ही दुनिया मे केवल एक पवित्र धरा है। ब्रह्माकुमारीज की ज्वाइंट चीफ ने राजयोगिनी प्रेमलता बहन के चित्र को निहारते हुए उनके रूहानी स्वरूप को अनुपम बताया। राजयोगिनी बीके प्रेम लता बहन की 7वीं पुण्यतिथि पर उनके मर्यादित जीवन को प्रेरणा प्रद बताया गया।उन्होंने प्रेम बहन के अनुशासन व साधु संतों की सेवा कार्य का भी उल्लेख किया।
वही राजयोगिनी प्रेमलता बहन की याद में देहरादून के सुभाष नगर सेवा केंद्र पर आयोजित मर्यादा दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ कल्पना सैनी (राज्यसभा सांसद, उत्तराखंड) ने कहा कि हमे अपनी पांचों इंद्रियों पर नियंत्रण रखना चाहिए ,तभी हम अपनी महत्वाकांक्षा को कम कर सकते है।उन्होंने मर्यादित जीवन को श्रेष्ठ बताया व ब्रह्माकुमारीज संस्था की ईश्वरीय सेवाओं की सराहना की।उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था को देश व समाज के लिए प्रेरक बताया जो दुनिया को चरित्र निर्माण का संदेश दे रही है।
राजयोगी ब्रह्माकुमार सुशील भाई के संचालन में ब्रह्माकुमारीज हरिद्वार केंद्र इंचार्ज बीके मीना दीदी ने प्रेमलता बहन के साथ बिताए 40 वर्षो को याद करते हुए उन्हें मर्यादा व आदर्श की मिसाल बताया।बीके मंजू ने आत्मा व परमात्मा को रेखांकित करते हुए राजयोगिनी प्रेमलता बहन के मर्यादित जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। उन्होंने राजयोगिनी प्रेमलता बहन को भावुक मन से याद करते हुए उनके सद्गुणों की तारीफ की,जबकि बीके सोनिया ने उनपर एक लाजवाब कविता सुनाई। बीके सुशील भाई ने प्रेमलता बहन को संतो की आदर्श बताया व उनके द्वारा की गई ईश्वरीय सेवाओं को याद किया। इस अवसर पर बीके तारा,बीके गीता,बीके सोनिया, बीके आरती ,रुड़की से श्रीगोपाल नारसन आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में सांसद डॉ कल्पना सैनी,स्वामी प्रबोधानंद व श्रीगोपाल नारसन को राजयोगिनी सुदेश दीदी ने शाल ओढ़ाकर व ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया।
ब्रह्माकुमारीज सब जोन देहरादून के विभिन्न केंद्रों से आए 25 वर्ष पवित्रता के रूप पूरे कर चुके संस्था से जुड़े भाई बहनों का सम्मान किया गया।
-
Dehradun2 years agoLIVE 03-04-May-2024 : BK Shivnai : Art of Positive Thinking | Mussoorie 05.00pm
-
Dehradun2 years agoDehradun UK- Media Seminar & Felicitation Ceremony
-
Dehradun2 years agoRishikesh UK : ऋषिकेश में शिवानी दीदी जी कार्यक्रम- Shivani Behen’s Programme
-
Dehradun2 years agoLIVE 04-May-2024 : BK Shivani : Jivan ki Chunautiyo Ka Samadhan | Dehradun 05.00pm
-
Dehradun1 year agoTied Rakhi To Uttarakhand Chief Minister, Speaker, MP, Cabinet Ministers, MLA, DM, Saints
-
Rishikesh1 year agoSpecial program on the auspicious arrival of Rajyogini BK Sudesh Didi ji to Haridwar
-
Dehradun1 year agoDehradun UK: Shivani Didi Mega Programme-“जीवन की चुनौतियों का समाधान
-
Dehradun2 years agoRespected Jayanti Didi Ji Programme in Dehradun-“अच्छी सोच, बेहतर जिंदगी” विषय पर कार्यक्रम






























